फतहनगर। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा माध्यमिक पुष्पेन्द्र शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। शर्मा ने अभिभावक कमेटी एवं नगर के भामाशाहों के द्वारा करवाए जा रहे रंगरोगान एवं मरम्मत कार्य को देखा। करीब 5 लाख की लागत के इस कार्य की शर्मा ने प्रशंसा करते हुए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में रिक्त पड़े डेढ़ दर्जन से भी अधिक पदों की सूची शर्मा को दी गयी तथा रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया गया। शर्मा ने विभागीय कार्यवाही कर पदों को भरने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भामाशाह सत्यनारायण अग्रवाल,बिहारीलाल अग्रवाल,विनोद धर्मावत,गिरिजा मीणा, हेमलता देवड़ा,गजेन्द्रसिंह रावल,हमीदा बानु,सुनील कुमार,शैलेष पालीवाल, प्रकाश देवड़ा,ओमप्रकाश टेलर सहित विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनवारी लाल पारीक एवं स्टाफ उपस्थित था।
फतहनगर - सनवाड