*USOF के तहत लगाये जायेंगे मोबाइल टॉवर*
*कुल 280 टॉवर के लिये राशि 280 करोड़ रु. की हुयी स्वीकृति*
नई दिल्ली – केंद्र सरकार के द्वारा संचार के क्षेत्र में सभी के लिए डिजिटल समावेश और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुये मोबाईल सेवाओ से वंचित गांवो के लिए मोबाईल टॉवर लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिसके तहत संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में भी 4जी सेवाओ से वंचित गांवो में 4जी के कुल- 280 टॉवर राशि- 280 करोड रू. से मोबाइल टावरों की स्थापना की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 5 राज्यों के 44 आकांक्षी जिलों के 7,287 वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने की परियोजना को मंजूरी दी है।
केंद्र सरकार ने देश भर के समस्त मोबाइल सेवा से वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं को पूर्णता प्रदान करने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी, जिस पर 26,316 करोड़ रुपये की कुल लागत आएगी।
इस परियोजना के तहत देश के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में अवस्थित 24,680 वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस परियोजना में पुनर्वास, नई बस्तियों, मौजूदा ऑपरेटरों द्वारा अपनी सेवाओं को वापस ले लेने, इसके अलावा, केवल 2जी/3जी कनेक्टिविटी वाले 6,279 गांवों को अपग्रेड करके वहां 4जी कनेक्टिविटी सुलभ कराई जाएगी।
इस परियोजना को बीएसएनएल द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के 4जी प्रौद्योगिकी स्टैक का उपयोग करते हुए कार्यान्वित किया जाएगा और इसका वित्त पोषण यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड USOF के जरिए किया जाएगा।
यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस परियोजना से मोबाइल ब्रॉडबैंड के माध्यम से विभिन्न ई-गवर्नेंस सेवाएं, बैंकिंगसेवाएं, टेली-मेडिसिन, टेली-एजुकेशन, इत्यादि सुलभ कराने को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा।
इसके तहत संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के जिला चित्तौड़गढ़, जिला प्रतापगढ़ तथा जिला उदयपुर के वे समस्त गांव जहाँ पर मोबाइल का सिग्नल नही आता था या 2जी या 3जी के सिग्नल नही आते है, उन सभी गांवों में 4जी के मोबाइल टावरों की स्थापना USOF फ़ंड से की जाएगी। इसके तहत जिला चित्तौड़गढ़ में 189, जिला प्रतापगढ़ में 29 व जिला उदयपुर में 62 मोबाइल टॉवर्स की स्थापना की जायेगी।
सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्रवासियों की मांग व आवश्यकता के आधार पर मोबाइल के 4जी टॉवर की सुविधा की सौगात प्रदान किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा संचार राज्यमंत्री श्री देवुसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
जिलेवार-उपखंडवार गांवो की सूची जहाँ के लिए 4जी मोबाइल टॉवर स्वीकृत हुआ।
*जिला चित्तौड़गढ़*
*_उपखण्ड भोपालसागर_*
1 रायपुरिया कलां
2 धन्ना की भागल
3 बल्ला की भागल
4 नारजी की भागल
5 दौलतपुरा
6 मुरला
7 कंवरपुरा
8 बाबरिया खेड़ा
9 निलोद
10 चौकड़ी
11 भानियाखेड़ी
12 गुंदली
13 फलासिया
14 शिववाता
15 मुंड काटिया
16 पटोलिया
17 फलासिया
18 जाजरो का खेड़ा
19 बारी
20 काना खेड़ा
21 रूपपुरा/ धाना खेड़ा
22 गाडरीयावास
23 सुरजपुरा
24 सेजगारिया
25 अनोपपुरा
*_उपखण्ड बड़ीसादड़ी_*
26 फोरेस्ट ब्लॉक
27 काली भीत
28 हाथीपुरा
29 मन्यांगो का खेड़ा
30 जनवोन का खेड़ा
31 सुथारिया खेड़ा
32 सोनिगरो का खेड़ा
33 साती का खेड़ा
*_उपखण्ड निम्बाहेड़ा_*
34 धरेश्वर
35 पानगढ़
36 मोठा
37 बांगरेड़ा
38 गुड़ाखेड़ा
39 मिन्नाणा
40 टाटरमाला
41 मण्डला चारण
42 चरलिया ब्राहमणान
43 बडौली घाटा
44 मेवासा की ढाणी
45 साण्ड
46 चरलिया गडिया
47 रामाखेड़ा
48 लक्ष्मीपुरा
*_उपखण्ड भदेसर_*
49 भावनाथ की खेड़ी
50 भालुण्डी
51 धमानी खेड़ा
52 भादसोड़ा
53 नाहरगढ़
*_उपखण्ड डूंगला_*
54 कीरो का खेड़ा
55 हरनाथपुरा
56 पीलाखेड़ा
57 नीमड़ी भागल
58 उमरिया
59 चकतिया बावजी
60 बंजारो का खेड़ा
61 नलिया खेड़ा
62 आतरिया
*_उपखण्ड कपासन_*
63 कीर खेड़ा / भगवत नगर
64 कुम्भाखेड़ा
65 अर्जुननगर
66 गंगारामजी का खेड़ा
67 हडमतिया जाटन
68 खण्डोला
69 गाडरियावास / सिद्धपुरा
70 मोडरदा / रूपनगर
*_उपखण्ड चित्तौड़गढ़_*
71 बिहारीपुरा
72 संकेरा
73 कानपुरा
74 हाथी का गुड़ा
75 चेनपुरिया
76 नल्दा
77 पालछा
78 अमरपुरा
79 मानकपुरा
80 केसरपुरा
81 लाखा का खेड़ा
82 केलजर का खेड़ा
83 बरोड़िया
84 धराना
85 सिंदवड़ी
86 शिवगढ़ चन्दरपुरा
87 छतरपुरा
*_उपखण्ड रावतभाटा_*
88 खेरात
89 डूंगरिया
90 पीपली खेड़ा
91 चित्तौड़िया
92 लातुरा
93 खेतौला
94 दोतारा
95 चकबावरी
96 खेरपुरा
97 चरमी
98 बरखेड़ा
99 कंवरपुरा
100 खातीखेड़ा का बाड़िया
101 भवानीपुरा(कुण्डाल)
102 डाबरवास
103 चतरपुरा
104 अंतरालिया
105 गोयत
106 था का खेड़ा
107 रातौली
108 केशा का खेड़ा
109 बहेलिया
110 जुजला
111 लसाना
112 चेनपुरा
113 खेड़ा वीरान
114 नाली
115 अमलात
116 उदपुरिया
117 ओगाडिया
118 राजपुरा
119 अरेना कलां
120 फुटपाल
121 कोलपुरा
122 रावतपुरा
123 कृपापुरा
124 अगरा
125 नीमड़ी
126 जसवंतपुरा
127 मालगढ़
128 तलर
129 प्रेमपुरा
130 जगलिया रूड़ी
131 बखारी
132 बालागंज
133 अमरपुरा
134 मालखेड़ा
135 खांगरपुरा
136 बरोड़िया
137 निमोदा
138 खरमा
139 लछमीपुरा
140 जावदा
141 दौलपुरा
142 बस्सी
143 परलाई खुर्द
144 खोरडिया
145 सांगवा
146 घाटी
147 जम्बुकुरी
148 गिरदिया
149 कजौड़िया
150 सांगा की बाड़ी
151 रामनगर
152 नगपुरा
153 उमरचा
154 खेल गांव
155 रतनपुरा
156 हथोली
157 लुहारिया
158 बखतपुरा
159 मोरटूका
160 बीरकलां खेत
161 जगपुरा
162 आम्बा
163 नसेरा
164 भुनजरकलां
165 नाहरगढ़
166 प्रतापपुरा
167 रूपपुरा
168 मातासारा
*_उपखण्ड बेंगु_*
169 धर्मदास जी का खेड़ा
170 कुलाटिया नाई
171 सेमलादर
172 देलवालगढ़
173 खेड़ी अनोपपुरा
174 भाचरड़ी
175 अनोपपुरा
176 माल का नयागांव
177 मुरोली
178 घनश्यामपुरा
179 नंदवाइ
180 बासोथा
181 अमजहारिया
182 सलारिया
183 पाटखुर्द
184 खेड़िया
185 सुखपुरा
186 देबिपुरा
187 शिवपुरा
*_उपखण्ड गंगरार_*
188 नयावास
*_उपखण्ड राशमी_*
189 रेवारा
*जिला प्रतापगढ़*
*_उपखण्ड अरनोद_*
1 सागरो का खेड़ा
2 नंदीखेड़ा
3 सीगारो का खेड़ा
4 खेड़ी माताजी
5 कानड़
*_उपखण्ड प्रतापगढ़_*
6 धारनी
7 बलालिया
8 तीखी मंगरी
9 केसरपुरा
10 टामटा
11 बिल्ली खेड़ा
12 गरवेला
13 रीछड़ीपाल
14 पाटियापाल
15 पाल
16 खलेल
17 माण्ड कलां
18 तलाईपाल
19 राणा
*_उपखण्ड छोटीसादड़ी_*
20 भूरा
21 नारेलाफलां
22 नयाफला
23 बोरखेड़ी
24 करनपुर खुर्द
25 बच्छेड़ी
26 नेगड़िया
27 चांदोली
28 प्रतापपुरा
29 शिवपुरा
*जिला उदयपुर*
*_उपखण्ड कानोड़_*
1 पीलापानी
2 अचलाना
3 शवपुरा
4 शक्तावतो का खेड़ा
5 गाडरीयावास
6 हिंता
7 रामा की भागल
*_उपखण्ड भीण्डर_*
8 सुंदरपुरा
9 चक पेमलाकुई
10 सामेल खुर्द
11 सिसोदियो का गुड़ा
12 आलुखेड़
13 चकवानागढ़
14 राठौड़ो का गुड़ा
15 अम्बा का गुड़ा
16 बोरिया
17 सिहाड़
18 मालो का गुड़ा
19 लखमेला
20 माण्डकलां
21 पदमाखेड़ा
22 पाचनपुरा अ
23 रानिया
24 देरावद
25 धावड़िया
26 मासिंगपुरा
27 बिल्कावास
28 हरकावास
29 नारायणपुरा
30 डोडियो का खेड़ा
31 तलाई
32 बग्गड़
33 खुमानपुरा
*_उपखण्ड बड़गांव_*
34 सरे खुर्द
35 सरे
36 नागदा
*_उपखण्ड वल्लभनगर_*
37 पदमेला
38 मांगेड़ी
39 मजावड़ा
40 हरियाव
41 फलेट
42 गुपड़ी
43 मंदेसर
44 धनवारेत
45 धमानिया
46 नयागढ़
*_उपखण्ड मावली_*
47 डांगीखेड़ा
48 बावरिया खेड़ा
49 वाजमिया
50 विशनपुरा
51 शिवसिंह जी का खेड़ा
52 सुपारिया खेड़ा
53 कुनचोली
54 वारणी
55 मण्डप का धाना
56 वाड़ा वावड़ी
*_उपखण्ड गिर्वा_*
57 सुलावास
58 दांतिसर
59 वली
60 वेला
61 श्रीफलां
62 वसु