https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सकल जैन नवयुवक मण्डल के चुनाव समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए। कार्यकारिणी में भावांशु सुराणा-अध्यक्ष,धर्मेश सांखला-उपाध्यक्ष,अजय परमार-सचिव,शुभम परमार-सह सचिव,अविनाश दक-कोषाध्यक्ष,गौरव सेठ-सह कोषाध्यक्ष,मीत कावड़िया-मंत्री,सुरज बापना व हितेश सरूपरिया-सहमंत्री,अजय सिंयाल,राहुल सिंयाल,निलेश धर्मावत, अखिल रांका,रौनक गड़ोलिया,श्रेयांश पोखरना-खेल मंत्री,़ऋषभ दुग्गड़,शुभम सेठिया, दिनेश सेठ,अमोल भण्डारी,रौनक तातेड़-प्रचार मंत्री चुने गए। इसके अलावा समजा के प्रबुद्धजनों को संरक्षक शामिल किया गया। कार्यक्रम संयोजक जैनेन्द्र कुमार जैन थे। बैठक में पार्षद कल्याणसिंह पोखरना,श्रीसंघ अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, सम्पत बापना समेत अन्य समाजजनों ने अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का स्वागत किया।