फतहनगर। कोरोना काल के दौरान पालिका क्षेत्र के सभी विकास कार्य रूक गए थे। अब वार्ड 19 में सड़क के काम के साथ ही विकास के कार्य पुनः शुरू किए गए हैं। सड़क के कार्य के शुभारंभ पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील, उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,वार्ड पार्षद विनोद धर्मावत,भाजपा मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम बागला,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल स्वर्णकार,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल,भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी,पूर्व पार्षद गोवर्धन सोनी,मनोहरलाल सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे। पार्षद धर्मावत ने सभी का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील ने कहा कि जहां कहीं पर भी आवश्यकता होगी वहां विकास के काम किए जाऐंगे।