प्रतापगढ़ । भानपुरा से चौकड़ी जाते वक्त एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बंजारा समाज के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक भानपुरा में गोपाल जी मंडलोई( बंजारा ) के यहां शादी समारोह के तहत आयोजित बिंदोली में शामिल होकर रात 11:00 बजे बाद चौकड़ी के लिए निकले जहां बीच रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया । इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही गिरने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक ट्रक के साथ घिसटता हुआ 2 किलोमीटर दूर तक जा पहुंचा । दर्दनाक हादसे के बाद लोगों ने जाम लगा दिया । घटना की जानकारी भानपुरा पहुंचते ही शादी की खुशियां एक ही पल में काफूर हो गई । घर में मातम छा गया । एक युवक गोपाल जी का साला तथा दूसरा युवक शांतिलाल जी का जमाई बताया जाता है ।
ये दोनों मृतक चौकड़ी निवासी काका भतीजे हैं। शंकर सुपुत्र स्व. धन्ना जी चावड़ा एवं रमेश सुपुत्र स्व. गौरीलाल जी चावड़ा
दोनों का अंतिम संस्कार आज 1 बजे आरंभ हो गया है।
ॐ शांति शांति शांति।🙏