फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी में 9वीं तथा 11वीं कक्षा के बच्चों को परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए सत्रांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों ही कक्षाओं के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। दोनों ही कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर बालिकाओं ने ही कब्जा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,व्याख्याता माधवलाल गाडरी,संतोष स्वामी,परीक्षा प्रभारी मधुबाला चाष्टा,आमना खातून,संजय यादव,कर्णसिंह राणावत,प्रभूलाल रेगर समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद था। संस्था प्रधान ने इस अवसर पर बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सत्रांत समारोहःचंगेड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान
फतहनगर - सनवाड