फतहनगर। मावली के पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी ने सोमवार को तुलसीदासजी की सराय स्थित रविन्द्रनाथ टैगौर संस्थान में मावली ब्लॉक के प्रधानाचार्यों की वाकपीठ के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मावली ब्लॉक के सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं संसाधनों की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। शिक्षा जहां है वहां विकास के रास्ते स्वतः ही खुल जाते हैं। उन्होने कहा कि प्रार्थना सभा के लिए मावली ब्लॉक के 11 स्कूलों में डोम तैयार हो चुके हैं जबकि 6 में काम चल रहा है। डांगी ने संस्था प्रधानों से कहा कि हम सब मिलकर मावली ब्लॉक को आगे बढ़ाएं। समारोह को विशिष्ट अतिथि उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया,शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा,शिक्षक नेता धुलीराम डांगी,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसार काजी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यकारी वाकपीठ् अध्यक्ष आशा सोनी ने वाकपीठ की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। तुलसीदासजी की सराय सरपंच कन्हैयालाल गायरी भी बतौर अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कार्यकारी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। वाकपीठ् के पहले दिन डॉ.महावीर प्रसाद जैन ने नई शिक्षा नीति पर एवं प्रधानाचार्य नवनीत जैन ने रेकर्ड संधारण पर परिचर्चा प्रस्तुत की। विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा संकुल अनुसार आयोजित की गई। संचालन मोहन सोनी ने किया।
उदयपुर