फतहनगर। सनवाड़ कस्बा स्थित चारभुजा मंदिर पर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ध्वज परिवर्तन किया गया।
मंदिर के शिखर पर ध्वजा सनवाड़ निवासी बाबुलाल-राजेन्द्र कुमार उनिया की ओर से चढ़ाई गयी। सुबह 7 बजे पप्पु महाराज के द्वारा हवन शुरू किया गया जिसमें लोगों ने बारी-बारी से आहुतियां दी। हवन की पुर्णाहूति के साथ ही राजेन्द्र कुमार उनिया एवं अन्य ध्वजा लेकर शिखर पर पहुंचे तथा ध्वजा परिवर्तन किया। इस अवसर पर महा आरती महावीर पारासर द्वारा की गयी। आरती उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को लेकर प्रभु चारभुजा नाथ का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाआरती उपरान्त दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर चारभुजा मंदिर मण्डल अध्यक्ष सुरेश कोठारी,बाबुलाल पारासर,मुकेश पारासर,जितेन्द्र गड़ोलिया,गोपाल सोनी,माधवलाल जाट,प्रकाशचन्द्र नाई,ओमप्रकाश बारबर,पूर्व पार्षद बंशीलाल तेली समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड