सनवाड़। श्रीनृसिंह भगवान के पावन अवतरण दिवस पर सनवाड़ स्थित श्री नृसिंह भगवान के मन्दिर पर विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए । प्रात:काल सभी युवा भक्त गणों के द्धारा श्रीनृसिंह भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया , तत्पश्चात दोपहर २:१५पर पण्डित रतन महाराज जी एवं गोपाल जी के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक यज्ञ किया गया । सायं काल पूरे मन्दिर परिसर को पुष्पों से सजाया गया और ठाकुरजी के अवतार के समय में महाआरती हुयी। जिसमें सभी भक्तों ने कोरोना महामारी के अन्तर्गत सभी नियमों का पालन करते हुए भाग लिया। आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। यह सब कार्ययोजना के पीछे मुख्य उद्देश्य महामारी से रक्षा करना एवं यज्ञ हवन द्धारा वातावरण शुद्ध करना रहा।