चोरों ने सनवाड़ के गजानंदजी मंदिर को सातवीं बार बनाया निशाना
फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में बीती रात्रि को चोरों ने गजानंदजी के मंदिर को ही निशाना बना डाला। नकाबपोश चोर मध्य रात्रि को आए जिनकी तादाद 5 बतायी जाती है। सभी चोर मंदिर में लगे सी.सी.केमरों में कैद हो गए। मंदिर में चोरों ने ताले तोड़ कर गजानंदजी का चांदी का सिंहासन उखाड़ा तथा वहां लगे दान पात्र का ताला तोड़ कर सारी नकदी ले गए। चोरों के पास लट्ठ एवं पत्थर थे। बताया गया कि इस मंदिर पर यह सातवीं बार चोरी की वारदात हुई है। सुबह दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे विनायक भक्तों को चोरी का पता लगा जिन्होने मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस को इतल्ला की। पुलिस ने सी.सी.फुटेज भी लिए हैं तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।