फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में भी इन दिनों पानी का संकट है। 72 घंटे के अंतराल में भी लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मुनासिब नहीं हो रहा है। इसको लेकर कुछ लोग पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया से भी मिले तथा उनको स्थिति से अवगत कराया।
बताया गया कि पालिका क्षेत्र के इस कस्बे में पानी की आपूर्ति सनवाड़ खारियावाला से हो रही है। खारिया वाला में जलदाय विभाग के 7 बोर लगे हैं जिनमें भी पानी की कमी हो चली है। इन जल स्त्रोतों से सनवाड़ में लगी टंकी को दिन में दो बार भरा जा रहा है। टंकी के जरिए 6 लाख लीटर एवं एक लाख लीटर पानी बुस्टिंक के जरिए लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है फिर भी लोगों को पानी पूरा नहीं मिल रहा है। बताया गया कि वार्ड 5 में पहले फतहनगर से आपूर्ति होंती थी लेकिन जब से अण्डरपास बना है उसे सनवाड़ की लाइन से जोड़ दिया गया। ऐसे में सनवाड़ पर दोहरा भार पड़ गया तथा उपर से इन दिनों खारियावाला के कुओं में भी पानी की कमी हो जाने से स्थिति विकट हो गयी है। एक ओर सरकार घर-घर पानी पहुंचाने की बात कर रही है वहीं पालिका क्षेत्र के लोगों का पानी के लिए परेशान होना समझ से परे है। सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र के जल संकट का समाधान जोयड़ा से आने वाली लाइन को दुरस्त कर चालू कर देने से हो जाएगा। अधिकारियों को अति शीघ्र इस ओर ध्यान देना चाहिए।