फतहनगर। सनवाड़ के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में मध्य रात्रि बाद एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर पर नगर पालिका की दमकल पहुंची तथा दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है लेकिन समय रहते दमकल कर्मी देवराज सिंह चौहान अभिषेक पूरी तथा वाहन चालक देवेंद्र कुमार माली ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इससे भी अधिक नुकसान होने से बचा लिया।