फतहनगर । सनवाड रीको क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई । युवक भूमलावास निवासी भील युवक बताया जाता है ।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । युवक प्राथमिक विद्यालय की सीढ़ियों के पास पड़ा था जिसके सिर पर चोटों के निशान बताए गए हैं । मर्डर की जानकारी होते ही काफी लोग एकत्र हो गए ।