फतह नगर । विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में गणतंत्र दिवस की73वीं वर्षगांठ कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सादगी पूर्ण मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र उनीया थे , विशिष्ट अतिथि मांगीलाल बडालमिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता धनपाल सेठ खंड संघचालक खंड फतहनगर ने की । क्रार्यक्रम का श्रीगणेश सरस्वती वंदना के साथ हुआ । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी राम लौहार ने ध्वजारोहण रस्म एवं अतिथि सत्कार एवं परिचय कराया। आचार्य श्री मुकेश गर्ग ने एकल गीत प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि महोदय ने सभी शुभकामना संदेश दिया। जबकि अध्यक्ष महोदय ने संपर्क अभियान ,नयी शिक्षा नीति, एवं अध्ययन कार्य पर अपने विचार रखे,इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र रहे श्री जयदर्शन जी जोशी भी उपस्थित थे,कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आचार्य श्री शंकर लाल जाट ने पधारें हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।