फतहनगर। सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज सनवाड़ निवासी कैलाश सोनी एवं पार्षद गोपाल सोनी द्वारा अपने पिता स्व.बंशीलाल सोनी की स्मृति में पांच पंखे भेंट किए।
इस अवसर पर परिवार से पूर्व पार्षद मनोहरलाल सोनी,मदनलाल सोनी,गोवर्धन सोनी,बलवंत पारासर,देवीलाल जाट,चिराग चण्डालिया,भावेश सोनी,रोहित सोनी,डॉ. नरेन्द्र भाटी,मेल र्स डालचंद जाट आदि उपस्थित थे। पूर्व में स्व. सोनी की स्मृति में रक्तदान शिविर के अलावा सनवाड़ स्कूल में जीर्णोद्वार के लिए 61000 रूपए भ्ज्ञेंट किए गए थे।