फतहनगर। फतहनगर से सनवाड़ जाने वाले लोगों को बारिश के बाद खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद शांतिलाल चण्डालिया ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज का काम चल रहा है तथा ऐसे में सनवाड़ जाने वाले दुपहिया वाहनधारी रेल लाइन की संकड़ी पुलिया के नीचे से होकर गुजर रहे हैं। दिनभर यहां आने जाने वाले वाहनधारियों का मजमा लगा रहता है। सैंकड़ों लोग इस पुलिया के नीचे से होकर गुजरते हैं लेकिन पुलिया के नीचे बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। इतना ही नहीं सड़क मार्ग आने तक यह रास्ता इतना खराब हो चुका है कि थोड़ी सी भी असावधानी हुई नहीं कि व्यक्ति नीचे गिर कर चोटिल हो सकता है। इस मार्ग पर अब तक कई लोग गिर चुके हैं। चण्डालिया का कहना है कि पालिका प्रशासन इस मार्ग को दुरस्त करवाएं ताकि आवाजाही सुगम बन सके तथा लोगों को राहत मिले।