फतहनगर. विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में आज डाईट परिसर गोवर्धन विलास, उदयपुर के टैगार भवन में जिला कलक्टर द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता 2021-22 में जिले पर चयनित 32 स्कूल एवं 33 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सनवाड़ के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय( महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल)को भी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया. उक्त पुरस्कार प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीना एवं जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा के हाथों ग्रहण किया . मावली ब्लॉक में केजीबीवी मावली तथा प्राथमिक विद्यालय रेलड़ा को भी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया.
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सनवाड़ बालिका स्कूल( महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल )को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
फतहनगर - सनवाड