फतहनगर। प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सनवाड़ में प्रवेश शुरू हो गया हैं।
प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी के अनुसार कक्षा नर्सरी की सभी सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे एवं पहले से संचालित कक्षाओं में स्वीकृत सीटों में से खाली हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
12 मई को निकाली जाएगी लॉटरीः
सनवाड़ स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रवेश कमेटी एवं मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग के अनुसार महात्मा गांधी विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो गई है। 9 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 में विभाग के नियमानुसार रिक्त सीटों पर लॉटरी से प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 मई विधालय समय तक है। आवेदनों की सूची 11 मई को चस्पा की जाएगी। प्रवेश की लॉटरी 12 मई को प्रातः 9 बजे विधालय प्रांगण में निकाली जाएगी।
1 जुलाई से शुरू होगा नियमित शिक्षणः
विभागीय प्रवेश कार्यक्रम के तहत नियमित शिक्षण 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो जाएगा।