फतहनगर। सनवाड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल रहन ऋण योजना का शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, प्रबंध निदेशक उदयपुर सीसीबी आलोक चैधरी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर प्रेम प्रकाश मांडोत, शाखा प्रबंधक बालमुकुंद खंडेलवाल, समिति व्यवस्थापक श्रवण त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी मधु बोयल, समिति अध्यक्ष डालूराम, समिति डायरेक्टर जय दर्शन जोशी, कमलाबाई जाट आदि उपस्थित थे।