https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सनवाड़ में गौ भक्तों ने इस अवसर पर गौ शाला की गायों के लिए सहयोग राशि नगर भ्रमण कर एकत्र की। राशि एकत्रीकरण के दौरान महावीर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया,नंद लाल सिंघवी,सत्यनारायण अग्रवाल,ओमप्रकाश बारबर,गोपाल सोनी, मांगीलाल बडालमिया, अशोक, जितेंद्र कुमार गडोलिया, माधवलाल जाट, रतनलाल प्रजापत, नीतिन सेठिया,जसवंत सुराणा,खुशवंत पुरोहित,देवेन्द्र जैन, बबलू,बंशीलाल तेली समेत अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने घर-घर सम्पर्क किया तथा गौ शाला में सालाना स्वैच्छिक दान के लिए प्रेरित किया।