फतहनगर(विकास चावड़ा)। सनवाड़ के वांकियाजी बावजी के समीप स्थित जर्जर पेयजल टंकी को आज सुरक्षित धराशायी किया गया।
दोपहर 12 बजे बाद शुरू किए गए इस अभियान से पूर्व पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा तथा उस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद किया गया। आस पास के घरों का ध्यान रखते हुए टंकी को गिराने का काम किया गया। इस अभियान में महज दो सैंकड का वक्त लगा। टंकी नीचे गिरने पर किसी भी मकान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,क्षेत्रीय पार्षद रतनलाल खटीक,पूर्व पार्षद मुकेश खटीक,पूर्व पालिकाध्यक्ष वरदीशंकर बुनकर, रोशन खटीक,सचिन खटीक,शरीफ खां,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मावली लक्ष्मीलाल गोगिया,कनिष्ठ अभियन्ता फतहनगर अमित कुमार मीणा मौजूद थे।
फतहनगर के नेहरू बाल उद्यान स्थित टंकी को भी गिराए जाने की योजना है लेकिन नई टंकी का निर्माण होने के बाद ही उसे गिराया जाएगा। फतहनगर में फिलहाल इस टंकी से पानी की आपूर्ति की जा रही है।