फतहनगर। जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को सनवाड़ कस्बे में चारभुजानाथ का वेवाण निकला गया। इस आयोजन में भी कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया तथा सीमित संख्या में ही श्रद्धालु शामिल हुए। ठाकुरजी के जयकारों के साथ निकली रामरेवाड़ी का वेवाण कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरा। लोगों ने अपने घरों की दहलीज से ही प्रभु चारभुजा के दर्शन किए। राम रेवाड़ी निकाले जाने के दौरान गुलाल अबीर भी भक्तों ने खूब लगाई। आस पास के गांवों में भी जल झूलनी पर आयोजन किए गए तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही लोगों ने शिरकत की।