फतहनगर। रविवार को सनवाड़ रीको एरिया क्षेत्र में स्थित एक नाडी में नहाते समय डूब जाने से तीन बालकों की मौत हो गई।
बालकों के डूबने की जानकारी मिलने पर फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बालकों के डूबने की सूचना पर लोगों का नाडी पर जमावड़ा लग गया। पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पार्षद बाबुलाल गाडरी,पूर्व पार्षद रोशनलाल खटीक आदि भी सबसे पहले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने तीनों बालकों के शवों को नाडी से बाहर निकाला। मृत बालकों के शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। डूबने वाले बालकों की शिनाख्त केशुलाल पिता चंपालाल बागरिया उम्र 15 वर्ष निवासी काबरा पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमंद,केलुराम पिता मोडा बागरिया उम्र 12 वर्ष निवासी मानखंड थाना फतेहनगर जिला उदयपुर एवं राधेश्याम पिता भेरूलाल गाडरी उम्र 13 वर्ष निवासी संनवाङ थाना फतेहनगर जिला उदयपुर के रूप में की गई। ये तीनों की बालक वहां भैंसे चरा रहे थे। पालिका उपाध्यक्ष सेठिया ने परिजनों को सहायता राशि के लिए जिला कलक्टर से भी बात की तथा मौके पर ही परिजनों को 10-10 हजार की सहायता राशि नगद प्रदान की.