सनवाड़। यहां के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आज 74वां गणतंत्र दिवस समारोह एवं बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन मावली के अध्यक्ष संपत सामोता ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वंदना से समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण कार्यक्रम, शारीरिक प्रदर्शन, संचलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गए। स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उनिया एवं सचिव बलवंत पाराशर ने पगड़ी तथा उपरने द्वारा स्वागत किया। प्रधानाध्यापक तुलसी राम लौहार ने अतिथि परिचय कराया। कार्यक्रम में भैय्या बहिनों द्धारा समूह नृत्य, समूह गान,एकल गीत, कविता पाठ आदि प्रस्तुत किए गए गए। अंत में वरिष्ठ आचार्य मुकेशचन्द्र गर्ग ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल जाट ने किया।
फतहनगर - सनवाड