फतहनगर। सनवाड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में ओपन जिम स्थापित की गई है। यह कार्य निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत एवं सनवाड़ के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से पालिका प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने इसके लिए चपलोत, जनप्रतिनिधियों एवं पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। जिम स्कूल परिसर में ही स्थापित की गई है जहां सुबह एवं शाम के वक्त स्कूली बच्चे एवं कस्बे के लोग अपनी फिटनेस को लेकर जिम का उपयोग कर सकेंगे। ग्रामवासियों की सहभागिता से स्कूल परिसर में ही 4400 वर्गफीट का गार्डन विकसित किया गया था। जिम स्थापना के बाद अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित लोगों के लिए यह एक नायाब तोहफा होगा। सनवाड़ में कहीं भी निजी एवं सार्वजनिक स्तर पर जिम नहीं है। ऐसे में यह इस कस्बे के लिए अभिनव प्रयास साबित होगा। इस ओपन जिम का उद्घाटन बुधवार को सुबह 11.15 बजे जनप्रतिनिधियों के हाथों किया जाएगा। इधर स्कूल की शिक्षिका श्रीमती कृष्णा माहेश्वरी के प्रयासों से आज निर्धन बच्चों को 3500 रूपए की स्टेशनरी वितरित की गई।