फतहनगर। सफाई कर्मियों की भर्ती मस्टरोल के आधार पर एवं आरक्षण मुक्त कर शत प्रतिशत वाल्मीकी समाज के लोगों को मौका दिए जाने की मांग को लेकर चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को चैथे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। बाजार में अग्रवाल धर्मशाला के समीप कचरा स्टेण्ड पर एकत्र कचरे के सड़क पर बिखर जाने से इस रास्ते से गुजरने वाले लोगांे का काफी परेशानी हो रही है। नगर के विभिन्न इलाकों में भी सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है। कचरा संग्रहण करने वाले वाहन भी हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे हैं।