फतहनगर. वर्दी भत्ता एवं बोनस को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया से भेंट की.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के मावली तहसील अध्यक्ष राजू कंडारा और नगर पालिका सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ उपाध्यक्ष नितिन सेठिया से मुलाकात की तथा उपाध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की वर्दी भत्ता अभी तक हमारे खाते में नहीं आया है. पालिका उपाध्यक्ष ने उसी समय सफाई कर्मचारियों के खाते में वर्दी भत्ते के पैसे डलवाए तथा कहा कि बोनस भी आपके खाते में डलवा दिया जाएगा. इस अवसर पर
तहसील अध्यक्ष राजू कंडारा,भीम जी घावरी, सज्जन कुमार, शायरी बाई, मांगी बाई चनाल, विमला लोट आदि उपस्थित थे.