फतहनगर। कल अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (ट्रेड यूनियन) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील व उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया का माला व उपरना पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष राजू कन्डारा, नगर कोषाध्यक्ष किशन कंडारा, कार्यालय मंत्री श्रीमती शायरी देवी, संगठन मंत्री निर्मल घावरी,सूरज कन्डारा, सज्जन कुमार समेत अन्य शामिल थे।