दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक: अधिकारियों को दिए सभी माकूल इंतजाम करने के निर्देश
चित्तौड़गढ़ 14 अक्टूबर। आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को लेकर जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहर में की जाए आकर्षक विद्युत सज्जा
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरने के बाद दीपावली का त्योहार
उल्लास, सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौराहों एवं गंभीरी नदी पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
दीपावली से पहले सड़कों की मरम्मत हो
जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां कही भी सड़के क्षत्रिग्रस्त हो उनकी दीपावली से पूर्व मरम्मत की जाए एवं शहर की साफ-सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं इसके लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाए एवं अग्निशमन वाहन की तैनाती सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को भी इस संबंध में पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।