फतहनगर। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए आ रहे किसान परेशान हो रहे हैं। किसान अपनी उपज लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अव्यवस्था का आलम यह है कि तीन-तीन दिन में भी उनकी उपज का तोल नहीं हो रहा है। किसानों ने आज सुबह इस पर रोष भी व्यक्त किया। ऐसे समय में जबकि बारिश हो चुकी है तथा बुवाई का काम शुरू होने वाला है किसानों के लिए अधिक मुश्किल हो गई है। निलोद से आए रतनलाल नामक किसान को 20 जून को उपज बेचान के लिए प्रवेश जारी किया गया लेकिन उसकी उपज बुधवार को भी बेचान नहीं हो पाई। ऐसे कई किसान हैं जो पिछले चार-चार दिनों से समर्थन मूल्य पर बेचने को लेकर इंतजार कर रहे हैं। एक किसान ने बताया कि जिस स्थान पर खरीद के बाद माल रखा जा रहा है वहां भी प्लेटफार्म समय पर खाली नहीं हो पा रहे हैं जिससे भी उन्हें अधिक समय लग रहा है। एक किसान ने बताया कि वह ट्रेक्टर किराए लेकर आया जिसके रोजाना के एक हजार रूपए किराए के लग रहे हैं। ऐसे में यह समर्थन मूल्य उस पर भारी पड़ रहा है। बेचान के लिए लम्बी कतारें लगी रहती है। किसानों का कहना है कि जितने लोगों की उपज तोली जा सकती है उतने ही लोगों को बुलवाया जाए ताकि किसानों को परेशानी नहीं हों।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>समर्थन मूल्य पर उपज बेचने आए किसान हो रहे परेशान,चार-चार दिन से लगे हैं लाइन में
फतहनगर - सनवाड