फतहनगर। क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों में इन दिनों बारदान के अभाव में गेहूं की खरीद योजना बंद पड़ी है। किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई इस योजना को इससे पलीता लग रहा है तथा लोग मजबूरन अपनी उपज को बाजार में कम दाम में बेचने को विवश हो रहे हैं। बड़गांव के किसान उंकारलाल जाट ने तो परेशान होकर सहकारी समिति को एडवोकेट के जरिए नोटिस भी भिजवाया है। उंकार जाट ने बताया कि समिति द्वारा तय तारीख को उसने किराए पर ट्रेक्टर लेकर गेहूं भरवाए लेकिन गेहूं खाली नहीं हुए तथा उसे इससे नुकसान हो गया। ऐसे कई किसान हैं जो अपनी उपज बेचने के लिए तय तारीख निकल जाने के बाद बाजारों का रूख कर रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जो गांव में ही आने वाले व्यापारियों को कम दाम में ही फसल बेचने को मजबूर हैं। कोरोना लाॅक डाउन के कारण किसानों की हालत पहले ही खराब है। नकदी का संकट झेल रहे किसानों के पास फसल बेचकर नकदी जुटाना ही विकल्प है और ऐसे में बारदान का अभाव कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।