फतहनगर। समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही खरीद को लेकर यहां आज कृषि जिंस से लदे ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों की कतारें लगी। आलम यह था कि मोबाइल पर मैसेज आने के साथ ही कईं काश्तकार तो शाम को ही यहां आ गए तथा अपना वाहन कतार में खड़ा कर दिया। सुबह मंडी प्रांगण में ऐसे वाहनों की लंबी कतारें थी। इतने अधिक तादाद में किसानों को बुला लिया कि 1 दिन में सभी के माल का तोल होना संभव नहीं था। किसान दिनभर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस प्रक्रिया से कोरोना वायरस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना मुश्किल हो गई। किसान इस व्यवस्था में अपेक्षित सुधार चाहते हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>समर्थन मूल्य पर माल बेचने लगी वाहनों की कतारें,व्यवस्था में अपेक्षित सुधार की मांग
फतहनगर - सनवाड