फतहनगर। समर्पित पर अघोषित रोक के चलते पास शुदा बिलों का भुगतान अटका पड़ा है। पिछले वर्ष सरकार ने कोरोना के चलते कर्मचारियों के समर्पित का नकद भुगतान लेने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद शिक्षक संगठनों की मांग पर रोक हटी लेकिन लगता है अब भी सरकार ने अघोषित रोक लगा रखी है। मावली तहसील में हालात यह हैं कि कई कर्मचारियों ने नकद भुगतान के लिए बिल भेज रखे हैं लेकिन लम्बे समय से उनके खातों में भुगतान नहीं आया। कई बिल पासशुदा बैंक में तो कई ट्रेजरी में ही पड़े हैं। शिक्षकों ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि फिर रोक हटाने का मतलब ही क्या निकला। शिक्षक नकद भुगतान तभी उठाते हैं जब उन्हें जरूरत होती है,अन्यथा 300 पीएल तक उनके खाते में जमा रहती है जिसका नकद भुगतान सेवानिवृत्ति पर लिया जाता है।