Home>>फतहनगर - सनवाड>>समारोहपूर्वक हुआ व्यापार मण्डल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
फतहनगर - सनवाड

समारोहपूर्वक हुआ व्यापार मण्डल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण


फतहनगर। कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण में रविवार को व्यापार मण्डल के नव निर्मित भवन का लोकार्पण अपर जिला सेशन न्यायाधीश उदयपुर श्रीमती अभिलाषा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली सुश्री साक्षी शर्मा ने की जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, विधायक धर्मनारायण जोशी बतौर अति विशिष्ट अतिथि एवं नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल,मावली उपखण्ड अधिकारी सुनिल शर्मा व भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा विनायक प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया गया। व्यापार मण्डल महामंत्री जगदीशचन्द्र मून्दड़ा ने व्यापार मण्डल का प्रतिवेदन एवं भवन के संदर्भ में जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल ने स्वयं के खर्चे से उक्त भवन का निर्माण करवाया जिसके लिए व्यापार मण्डल उनका आभारी है। 2013 से अब तक व्यापार मण्डल का प्रतिनिधित्व करते आ रहे अग्रवाल ने अब तक व्यापार मण्डल का किसी प्रकार का व्यय नहीं होने दिया। इसके लिए व्यापारियों ने अग्रवाल का स्वागत किया। खुदरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम बागला एवं अन्य व्यापारियों ने 21 किलो वजनी माला पहनाकर कैलाशचन्द्र अग्रवाल का बहुमान किया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, जीएसटी विशेषज्ञ सी.ए. यशवंत मंगल,मावली सी.आई.चन्द्रशेखर किलानिया,पूर्व में सेवा दे चुके थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल,गोपाल शर्मा,रोशनलाल,मण्डी सचिव श्रीमती राजकुंवर कृष्णावत, पूर्व सचिव मदन गुर्जर, पालिका के अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा का भी सरोपा,उपरना एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह पश्चात फीता खोल कर एवं पट्टिका से परदा हटाकर भवन का अतिथियों ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम के बाद स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया। संचालन जगदीशचन्द्र द्विवेदी ने किया।
ट्रेक निर्माण के लिए दिया ज्ञापनः उपखंड अधिकारी,न्यायिक मजिस्ट्रेट व विधायक को वृक्ष मित्र मंडल द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें सीनियर सेकंडेरी स्कूल में पौधों के बीच मे बच्चो के घूमने व दौड़ लगाने के लिये ट्रैक निर्माण की मांग की गई। इस अवसर पर वृक्ष मित्र मंडल के सदस्य चेतन खाब्या, मुकेश पटवा,दिनेश सोलंकी, विवेक कौशिक, संतोष प्रजापत, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल की रेल्वे स्टेशन साइड वाली बाउंड्री की रिपेरिंग के लिए भी बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!