मावली,
निकटवर्ती सालेरा गांव में स्थित समिधा निराश्रित बालग्रह में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पूर्ण धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर निराश्रित बालग्रह के आवासीय बच्चों को बाबा साहब की बाल निकाल की जीवनी उनके द्वारा की गई कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई और देश लौटकर देश के संविधान हेतु किए गए प्रयासों का उल्लेख किया गया भारतवर्ष में अब छुआछूत और भेदभाव का कोई स्थान नहीं रहे इस हेतु बालकों को शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम को सर्वश्री शैलेंद्र चौबीसा , नरेश मेघवाल , श्रीमति घनश्याम कुंवर सोलंकी और श्रीमति चांदी गाडरी ने विभिन्न सत्रों में संबोधित किया । बाबा साहब के चित्र पर बारी बारी से बालकों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।