फतहनगर। एडवोकेट सम्पत सामोता मावली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। सामोता ने सीधे मुकाबले में श्रीमती मिथिलेश बापना को 16 वोट से हराया। सामोता को 107 में से 61 तथा श्रीमती बापना को 45 वोट मिले जबकि नोटा को एक मत मिला। मतदान सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक चला। उपाध्यक्ष पद पर कल्याण सिंह चुण्डावत, महासचिव पद पर दीपक बड़गुर्जर, सचिव पद पर कमलेश ,पुस्तकालय सचिव पद पर दिनेश डांगी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सामोता समेत सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।