मावली । पांचवें चरण का उपखंड स्तरीय कोरोनावरियर्स सम्मान समारोह 1 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:30 के स्थान पर दोपहर 1:00 बजे उपखंड कार्यालय में आयोजित किया जाएगा । संबंधित पीईईओ से आग्रह किया गया है कि संबंधित अधिकारीगण/ कार्मिक गण को निर्धारित समय पर उपखंड कार्यालय में भेजें । उक्त जानकारी जगदीश चंद्र पालीवाल
कोविड प्रभारी अधिकारी(एसडीएम ऑफिस मावली) ने दी ।