Home>>मावली>>सम्मेद शिखरजी मामलाः ईंटाली में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मावली

सम्मेद शिखरजी मामलाः ईंटाली में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ईटाली (मधुसूदन पारीक)। सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखण्ड सरकार के निर्णय के विरुद्ध बुधवार को यहाँ जैन समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मौन जुलूस में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने भी शिरकत की। ईन्टाली जैन समाज अध्यक्ष भोपालसिंह सामर,मांगीलाल बोहरा, रोशनलाल सामर,मनमोहन सेठिया, धनराज सेठिया, गुलाबचंद सेठिया, रोशनलाल बोहरा, रतनलाल कुमठ, सुरेशचंद्र कुमठ, प्रकाशचंद सामर, गुलाबचंद्र रांका, मांगीलाल नलवाया, सुनील बोहरा सहित जैन समाज के पुरुष और महिलाए शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!