फतहनगर। सरकारी स्कूलों में बुधवार से पुनः मिड डे मिल के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के बालक-बालिकाओं के लिए दोपहर का भोजन शुरू हुआ। कोरोना के लम्बे अंतराल के बाद आज पुनः शुरू हुए इस योजना के भोजन का बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्वाद लिया। मध्यान्ह के दौरान सरकारी स्कूलों में आज बच्चे पंक्तिबद्ध होकर भोजन करने बैठे। इन सुनहरे पलों को शिक्षकों ने अपने केमरों में कैद किया तथा विभाग के निर्देशानुसार अधिकारियों को छाया चित्र शेयर कर पोषाहार के प्रारंभ होने की सूचना दी। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण उक्त योजना बंद पड़ी थी तथा बच्चों को पोषाहार के किट प्रदान किए जा रहे थे। मावली तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में आज दोपहर का भोजन बना तथा शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने भोजन किया। सरकारी स्कूलों में रोजाना पोषाहार के तहत तय मीनू के अनुसार दोपहर का भोजन दिया जाएगा।
फतहनगर - सनवाड