उदयपुर 9 मई: उदयपुर और सलूंबर जिले के ग्रामीण इलाकों में तीन दिनों से हो रही अनियमित अघोषित बिजली कटौती से चिंतित भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान पदाधिकारियो के साथ संभाग के विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जनता की पीड़ा से अवगत करा युद्ध स्तर पर प्रयास कर जिले की विद्युत आपूर्ति में हो रही तकनीकी खामियों को दूर कर बिजली व्यवस्था सुधार हेतु उच्चाधिकारियों को कहा ।
मंगलवार प्रातः जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने संभाग विद्युत निगम कार्यालय में अधिकारी भवानी शंकर शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की ओर बिजली की समस्या से अवगत कराया ।
जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार जनता को पर्याप्त बिजली देने हेतु प्रतिबद्ध है ,बिजली की कोई कमी नही है लेकिन तकनीकी खामियों के प्रति मुस्तेदी और समय रहते उनका सुधार आवश्यक है ।गर्मी ओर हिट वेव में तीन तीन दिनों तक अनियमित और अघोषित बिजली कटौती जनता के साथ अन्याय है । खामियों में सुधार के प्रति युद्ध स्तर पर प्रयास और गंभीरता जरूरी है ।
जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा की जावरमाइंस में बायलर लीकेज और देबारी में फाल्ट की वजह से तीन दिनों तक उदयपुर ,सलूंबर जिले समेत संभाग के अन्य जिले भी बिजली की अनियमित और बाधित आपूर्ति से प्रभावित हुए ।
ऐसी स्थितियों से निपटने और तुरंत सुधार हेतु विद्युत विभाग को भविष्य में भी एक्शन प्लान तय करना होगा ताकि तुरंत सुधार किया जा सके ।
विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया की अगले एक दो दिनों में तकनीकी खामियों को दूर कर बिजली व्यवस्था में सुधार कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक शर्मा,मावली प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल,आकाश वागरेचा,पार्षद गोपाल जोशी,कुलदीप जोशी,लोकेश सोनी,प्रदीप रवानी,लोकेश जोशी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सरकार पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए मुस्तैद है,तकनीकी खामियों के प्रति विभागीय अधिकारी रहे सचेत: जिलाध्यक्ष भाजपा,तीन दिनों से अघोषित बिजली कटौती …. चिंतित देहात भाजपा जिलाध्यक्ष मिले विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से,जावरमाइंस में बायलर लीकेज और देबारी ग्रिड में तकनीक खराबी के चलते तीन दिन से बिजली आपूर्ति हो रही बाधित
फतहनगर - सनवाड