फतहनगर। वल्लभनगर का सरजणा बांध अभी आधा फीट खाली है तथा इसके रात को ओवरफ्लो होने की संभावना है। इसका पानी ही बड़गांव बांध में जाएगा। बड़गांव बांध 15 फीट के करीब पहुंच गया है तथा रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते इसमें पानी की आवक जारी है। सरजणा बांध भरने के बाद बड़गांव बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ने के आसार हैं। बड़गांव बांध साढ़े पच्चीस फीट पर ओवरफ्लो होगा। बड़गांव निवासी माधवलाल जाट ने बताया कि बांध में पानी की आवक के चलते इसका विहंगम दृश्य भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। आस पास के गांवों के लोग बांध में पानी की लहरों को देखने उमड़ रहे हैं। बड़गांव बांध के भरने के बाद इसका पानी बेड़च नदी में जाएगा। इस बांध के यहां से शुरू होने वाली बेड़च नदी फिलहाल चुण्डावत खेड़ी,चंगेड़ी,वासनीकलां आदि गांवों से आने वाले पानी से चल निकली है। इसका पानी चित्तौड़ जिले के आकोला कस्बे को भी पार कर गया है। बेड़च नदी पर बने सभी एनिकट ओवरफ्लो चल रहे हैं। चौकड़ी निवासी मोतीलाल मेनारिया ने बताया कि नदी गांव के पास से निकल रही है तथा पानी की आवक बनी हुई है। इस नदी में पानी आ जाने से दो साल तक कुओं का जल स्तर बना रहता है।