फतहनगर। देशभर में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सरहद पर तैनात जवानों के सम्मान में दीपक जलाकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दीपक जलाते हुए अपनी बात ट्वीटर पर शेयर की।
“दीपावली पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात हमारे वीर जवानों के सम्मान में दिया जला कर उनका आभार व्यक्त किया।
मैं हमारे सैनिकों के परिजनों को भी नमन करता हूं। यह राष्ट्र आपके त्याग और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।
उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री कैशवप्रसाद मौर्य ने कहा“ मैं मां भारती की सेवा में समर्पित सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन करता हूँ…यह राष्ट्र आपके त्याग और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।