फतहनगर। सर्दी में आम आदमी की खास पसन्द सीताफल की आवक शुरू हो गई है। बाजार में यत्र तत्र सीताफल बेचने वाले देखे जा सकते हैं। प्रारंभिक दौर में सीताफल का उठाव कमजोर है लेकिन जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी बिक्री भी बढ़ेगी। क्षेत्र में सीताफल को ग्रामीणों द्वार खासा पसन्द किया जाता है। सीताफल के पेड़ों पर ही पके फल स्वाद में मिठास लिए होते हैं। चित्तौड़ के किले पर सीताफल के काफी पेड़ हैं जहां के सीताफल मीठे भी होते हैं। पर्यटक इन्हें विशेष रूप से पसन्द भी करते हैं।