https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गुरूवार को मौसम काफी खराब रहा तथा रात तो रात दिन में भी लोग सर्दी के कारण कांप गए। ठिठुरन का आलम यह रहा कि घर के भीतर गलन थी तो बाहर सर्द हवाएं कंपा रही थी। सूर्य कुछ देर के लिए बादलों की ओट से बाहर निकला लेकिन वह भी राहत नहीं दे सका। शाम होते होते तो भीतर और बाहर गलन ही थी। स्कूलों में आज नन्हें बच्चों को ठिठुरते देखा गया। स्कूलों में सर्दी के कारण बच्चों की उपस्थिति भी कम रही।