https://www.fatehnagarnews.com
हर वर्ग का रखा ध्यान
फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है किसानों के लिए 15 लाख करोड रूपए कृषि ऋण का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही किसानों को कुसुम योजना में 20 लाख पंपसेट भी मिलेंगे। सरकार शिक्षा के लिए भी नई नीति लेकर जल्दी आने वाली है इसके साथ ही 99 हजार 300 करोड़ रूपये शिक्षा के क्षेत्र में बजट प्रावधान किया गया है इसके साथ ही कौशल विकास के लिए 3000 करोड रूपए का प्रावधान किया है सरकार ने ऊर्जा सेक्टर विशेषकर बिजली और अक्षय ऊर्जा के लिए 22000 करोड रुपए का बजट प्रस्ताव किया है। सरकार ने इस बार विशेष रुप से ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और देश में यातायात के लिए अच्छी सडकें बने उसके लिए 1.70 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। सरकार ने अपनी जल जीवन मिशन योजना के लिए 3.60 लाख करोड़ के बजट प्रस्ताव तैयार किए हैं। सरकार प्रत्येक गांव में अपनी योजनाओं को पहुंचाने के लिए 1 लाख पंचायतों में भारत नेट के लिए 6000 करोड का प्रावधान कर रही है गांव और शहरों के बच्चों के लिए पोषाहार के लिए 35000 करोड रुपए का प्रावधान सरकार ने इस बजट में किया है। सरकार ने आंगनबाडी केन्द्रों को डिजीटल करने का निर्णय किया है इसके साथ ही हमारे देश के दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए सरकार ने 9500 करोड रुपए का प्रावधान किया है। सरकार ने इस बजट में अनुसुचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग के लिए 85 हजार करोड रूपए एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 53 हजार करोड रूपए का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने इस बार रेलवे के क्षेत्र में भी काफी बजट आवंटन करते हुए 22 हजार करोड रूपए दिये हंै। जिसमें 24000 किलोमीटर रेल लाइन को इलेक्ट्रिक रेल लाइन में परिवर्तित किया जायेगा। स्वास्थ्य के लिये आयुष्मान भारत योजना में और अन्य शेष रहे अस्पतालों को जोड़ना टाइप टू और टाइप तीन शहरों में भी अस्पतालों को इस में जोड़ना टीवी के लिए विशेष अभियान चलाकर 2025 तक भारत को टीवी मुक्त करना प्रधानमंत्री जन आरोग्य के लिए 69 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। देश में 100 नए हवाई अड््डे बनाये जायेंगे।
सांसद सी.पी.जोशी ने इस बजट को किसान, महिला और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से वर्तमान में चल रही योजना और अधिक अच्छी गति से चल पाएगी और नई योजनाओं के लिए बजट आने से देश में समग्र विकास हो सकेगा सांसद जोशी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया कि सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को अपने बजट से जोड़ने का प्रयास किया है और सरकार की इन योजनाओं से प्रत्येक नागरिक कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप से लाभान्वित अवश्य हो पाएगा।