प्रशासन है पूरी तरह सतर्क,आम जनता भी निभाएं अपना कर्त्तव्य, हम सब मिलकर कोरोना महामारी को हराकर ही रहेंगे -आंजना
निंबाहेडा 10 अप्रेल 2020
✍ रजनीश गोठवाल
राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरेना महामारी को लेकर की गई तेयारियों की पुर्नसमीक्षा की।
शुक्रवार को निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और लॉक डाउन के दौरान आमजन की सुविधाओं और बेघर लोगों के राशन भोजन के संबंध की गई व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा की।
निंबाहेड़ा पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित की गई उक्त बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम लाल झवर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, डी वाई एस पी जगराम मीणा,पी एम ओ डॉ. मंसूर खान,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चोधरी, विकास अधिकारी केलाश चंद्र बसेर, कोतवाली थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने कोरोना वायरस के संदर्भ में की गई तैयारियों और भावी रणनीति के बारे में अपने – अपने विभागों की और से जानकारी सहकारिता मंत्री आंजना के समक्ष प्रस्तुत की।
बैठक में सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र को पूरी तरह से कोरोना वायरस से सुरक्षित रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है जिसके लिए चिकित्सा विभाग, उपखंड प्रशासन,नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन लॉक डाउन की परिस्थितियों में बेहतर तालमेल के साथ बहुत अच्छा काम कर रहें हैं जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में भी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देते हुए उनकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के माध्यम से मंत्री आंजना ने क्षेत्र वासियों से केंद्र और राज्य सरकारों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने की पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाव के लिए घर से निकलते समय मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें।