निंबाहेडा 10 अप्रेल 2020
✍ रजनीश गोठवाल
राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को निंबाहेड़ा नगर में संचालित जनता रसोईघरों का अवलोकन किया।
कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों श्रीराम गौशाला, कम्यूनिटी हाल, इशक्काबाद एवं सी के होटल सहित कई स्थानों पर नगर पालिका निंबाहेड़ा एवं नगर वासियों के जन सहयोग से संचालित जनता रसोईघरों का शुक्रवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं उनकी टीम ने नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर संचालित जनता रसोईयों के माध्यम से जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराए जा रहे तैयार भोजन पैकेट्स के संदर्भ में जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम लाल झंवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद,पार्षद रवि प्रकाश सोनी, मनोज पारख,पंडित राधेश्याम सुखवाल,रोमी पोरवाल, भानुप्रताप सिंह, जावेद खान,पत्रकार अय्यूब खान, किरण तलेसरा सहित नगर के कई गणमान्यजन एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर के उन सभी निवासियों को बधाई दी जिन्होंने जनता रसोई में आर्थिक सहयोग देकर जन सेवा के इस महान कार्य को संचालित करने में सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र वासियों से लॉक डाउन का पालन करने, घरों में रहकर प्रशासन से सहयोग करने और आवश्यक कामों के लिए घरों से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की साथ ही पक्षियों के लिए परिंडा बांधकर संदेश दिया महामारी के इस बुरे दौर में हमें पक्षियों के लिए दाने पानी की भी व्यवस्था करनी चाहिए।