जयपुर, 16 फरवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना बुधवार को जालोर पहुँचे जहां उन्हाेंने पूर्व मंत्री स्व. भगराज चौधरी के शिवाजी नगर स्थित निवास स्थान पर जाकर उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
सहकारिता मंत्री श्री आंजना ने पूर्व मंत्री स्व. भगराज चौधरी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगराज चौधरी ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के व्यक्ति थे। इन्होंने अपना जीवन आमजन की सेवा के लिए समर्पित कर दिया तथा सदैव उनके हितों के लिए प्रयासरत रहे।
इस दौरान परिवारजन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।