जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी की पीलीखेड़ा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और मौजूद लोगों को पंजीकरण के उपरांत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
श्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राज्य सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने महंगाई राहत कैंप में 10 कल्याणकारी योजनाओं में दी जाने वाली राहत के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
—