फतहनगर। नगर के प्रताप चौराहा स्थित सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के तहत चल रहे अभिषेक के क्रम में सोमवार को भोले के भक्तों ने दूग्ध से सहस्त्रधारा अभिषेक किया।
अभिषेक के दौरान वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ शिव भक्तों ने शिरकत कर लाभ लिया। अभिषेक के बाद भोले का विशिष्ट श्रृंगार किया गया तथा महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।